किसी भी टीम को हरा देंगे, ओलंपिक की शुरुआत से पहले रोहन बोपन्ना ने भरी हुंकार

Spread the love

नईदिल्ली, पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है. भारत से 113 खिलाडिय़ों का दल दुनिया के इस सबसे बड़े इवेंट के लिए जाने वाला है. टोक्यों में 2021 में खेला गया ओलंपिक भारत के लिए अबतक का सबसे सफल ओलंपिक रहा था. टीम इंडिया ने पिछले ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के गोल्ड सहित 7 मेडल जीते थे. 2024 में उम्मीद भारतीय टीम से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इस बार टीम इंडिया के मेडल की संख्या 2 अंकों में जा सकती है. ओलंपिक की शुरुआत से पहले भारतीय दल के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रोहन बोपन्ना एक इंटरव्यू में टीम के प्रदर्शन से जुड़ा बयान दिया है. रोहन बोपन्ना ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि पेरिस ओलंपिक के लिए जा रही भारतीय टीम में काफी क्षमतावान खिलाड़ी हैं. अगर खिलाड़ी अपनी पूर्ण क्षमता और कौशल के साथ खेले तो किसी भी इवेंट में किसी भी टीम को हरा सकते हैं. बोपन्ना ने उम्मीद जताई है कि इस बार भारतीय टीम ओलंपिक का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. बोपन्ना ने खुद भी करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद जताई.
भारतीय टीम की तरफ से 1996 में लिएंडर पेस ने सिंगल में ब्रांज मेडल जीता था. ओलंपिक इतिहास में भारतीय टीम का टेनिस में ये पहला और आखिरी मेडल है. पिछले 28 साल के दौरान भारतीय टीम इस लोकप्रिय खेल में बड़े खिलाडिय़ों के होते हुए भी मेडल नहीं जीत सकी है. 44 साल के रोहन बोपन्ना का ये आखिरी ओलंपिक है. वे अपने आखिरी ओलंपिक को यादगार बनाते हुए मेडल जीतना चाहेंगे. बता दें कि भारत की तरफ से डबल में रोहन बोपन्ना के साथ श्रीराम बालाजी है. वहीं एकल में सुमित नागल खेलेंगे. इन तीनो पर इस बार टेनिस में भारत को पदक दिलाने की जिम्मेदारी होगी.
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *