दुगड्डा ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय शरद एवं शीतकालीन खेल प्रतियोगिताएं शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड दुगड्डा की राजकीय एवं मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय शरद एवं शीतकालीन खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो गई है। खेलों के प्रथम दिवस आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपना दमखम दिखाया।
गुरूवार को शशिधर भट्ट राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम कोटद्वार में खेलों का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख सूरज नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख सुनील, उप शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद ने संयुक्त रूप से किया। विकासखंड के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी। राजकीय प्राथमिक विद्यालय निंबूचौड़ के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा खेल ध्वज फहराया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों से नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने का आह्वान किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को खेल के साथ स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। सब जूनियर बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में संकुल सिताबपुर विजेता एवं संकुल मोटाढाक उप विजेता रहा। प्राथमिक बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में रोहिणी प्रथम, ललिता ने द्वितीय, आरुषि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में हनुमंती के अनुज प्रथम, मोटाढाक के आरव द्वितीय व दुगड्डा के अवि तृतीय स्थान पर रहे। प्राथमिक बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में घमंडपुर के लविश प्रथम, निंबूचौड़ के आरुष द्वितीय और भंवासी के प्रियांशु तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष दीपक ध्यानी, खेल समन्वयक अरुण कुकरेती, लक्ष्मी नैथानी, राजेश बलोदी, प्रकाश चौधरी, वीरेंद्र भंडारी, बिपिन चौहान, कुलगौरव द्विवेदी, मोहन सिंह पटवाल, कैलाश कुकरेती, रेखा चौहान, मुकेश सुंदरियाल, कल्पना तिवारी, प्रभा नेगी, गीता नेगी, जय चंद्र आर्य, रविंद्र प्रसाद, सुभाष बडोनी, अनिता रानी, राकेश लखेड़ा, उस्मान, मनसूद, प्रेमलता रावत आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन सुरदीप गुसांई, सुबोध ध्यानी और भोपाल सिंह रावत ने किया।