रोहित डंडरियाल होंगे उक्रांद के प्रत्याशी
यूकेडी डेमोक्रेटिक ने जारी किया अपना घोषणा पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड क्रांति दल डेमोक्रेटिक की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रोहित डंडरियाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दल से अधिक से अधिक युवाओं को भी जोड़ने का निर्णय लिया। दल ने अपने घोषणा पत्र में शहर के बेहतर विकास के लिए कार्य करने की बात कही है।
सोमवार को रतनपुर क्षेत्र में उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक आयोजित की गई। दल के प्रत्याशी अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने विकास के नाम पर जनत को गुमराह करने का कार्य किया है। सत्ता में बैठे नेता केवल अपने निजी स्वार्थो के लिए काम कर रहे हैं। स्थिति देखकर लगता है मानो सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं रह गया है। कहा कि यूकेडी डेमोके्रटिक के केंद्रीय अध्यक्ष बलवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कोटद्वार की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से र्वंचत हैं। उन्होंने कहा कि यूकेडी, फूड प्रोर्सेंसग कंपनी खालेने, बेस अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने व आधुनिक मशीनों की सुविधा उपलब्ध करवाने का कार्य करेगी। कहा कि शहर में सबसे बड़ी समस्या वाहन पार्किंग की है। ऐसे में पार्किंग के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क सारथी सेवा की व्यवस्था करने, शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, सार्वजनिक स्थानों पर फ्री वाई फाई, मेडिकल कॉलेज खोलने, शहीदों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने, आंगनबाड़ी कर्मचारियों के लिये निशुल्क गाड़ी की व्यवस्था करवाने के साथ ही शहर के लोक कलाकारों के लिए प्रतिमाह सरकारी अनुदान देने व लालबत्ती चौक पर चक्रवर्ती सम्राट भरत की भव्य प्रतिमा लगाने की बात कही है। इस मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता अनूप पंत आदि मौजूद रहे।