दस साल बाद उतरे रणजी में रोहित, 3 रन बनाकर हुए आउट

Spread the love

नई दिल्ली । रोहित शर्मा ने लगभग एक दशक बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की। जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मैच में वह पहली पारी में उनके विकेट सस्ते में ही लुढ़क गए।। एक अनजान से गेंदबाज ने रोहित को अपना शिकार बनाया। इस गेंदबाज का नाम है उमर मीर. जो पुलवामा से ताल्लुक रखता है। उमर ने जो 13 गेंदें रोहित को फेंकी उसपर हिटमैन एक भी रन नहीं बना पाए। वह 19 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 36 वर्षीय रोहित ने इससे पहले 7 नवंबर 2015 को रणजी ट्रॉफी में यूपी के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। रोहित को रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के हर दिन 60 हजार रुपये मिलेंगे। रणजी के लीग स्टेज के मैच 4 दिन का होता है। अगर मुकाबला चारों दिन चला तो रोहित को प्रत्येक दिन साठ हजार के हिसाब से दो लाख चालीस हजार रुपये मिलेंगे।
6 फीट 4 इंचे लंबे कद के गेंदबाज उमर मीर नजर ने रोहित शर्मा को 3 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। उमर नजीर मीर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के मलिकपोरा जिले से ताल्लुक रखते हैं। 31 साल के उमर लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं। उनके पास गेंद को दोनों ओर से स्विंग करने की क्षमता है और वह हमेशा सही लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं। उमर 57 फर्स्ट क्लास मैचों में 138 विकेट ले चुके हैं। सर्विसेज के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 53 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *