2027 वनडे वल्र्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली! गौतम गंभीर ने दे दिया संकेत

Spread the love

नईदिल्ली, टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने आज पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर भी कई बाते कही. टीम इंडिया के हेड कोच का मानना है कि रोहित और कोहली चाहें तो वह 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप भी भारत के लिए खेल सकते हैं.
गौतम गंभीर ने कोहली और रोहित को लेकर कहा, रोहित और विराट ने दिखाया है कि वह बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं, चाहे वह वनडे वर्ल्ड कप हो या टी20 वर्ल्ड कप. मुझे लगता है कि इन दोनों में अभी भी खूब क्रिकेट बची है. चैंपियंस ट्रॉफी और उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए दोनों काफी मोटिवेटेड होंगे. उम्मीद है अगर वे अपनी फिटनेस जारी रख सके तो 2027 वनडे विश्व कप दूर नहीं है. दोनों को ही ये फैसला करना है कि वह टीम को कितना योगदान दे सकते हैं, क्योंकि आखिरकार टीम को कामयाब बनाना है, लेकिन दोनों में अभी खूब क्रिकेट बची है. दोनों वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स हैं.
गंभीर ने रोहित-कोहली की टी20 से संन्यास पर कहा, हां, रोहित, विराट और जडेजा के रिटायर होने से हम टी20 में बदलाव से गुजर रहे हैं. 3 अलग-अलग फॉर्मेट के लिए 3 अलग-अलग टीमें रखने का कोई मतलब नहीं है.
गौतम गंभीर ने कोहली से अपने रिश्ते को लेकर कहा , विराट कोहली के साथ किस तरह का रिश्ता टीआरपी के लिए नहीं है. फिलहाल, हम भारत के 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मैदान के बाहर उनके साथ मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन, यह जनता की टीआरपी के लिए नहीं है. यह महत्वपूर्ण नहीं है कि मैंने खेल के दौरान या उसके बाद उनके साथ कितनी बातचीत की है. वह दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि वह इसी तरह जारी रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *