रोहित-विराट सावधान! 7 साल बाद लौट आया है भारत का पुराना दुश्मन
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वल्र्ड कप में अपना अगला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से खेलना है। इस मैच में सभी की नजरें टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी। ये दोनों मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में से है। लेकिन इन दोनों को सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि वो खिलाड़ी लौट आया है जिसने सिर्फ इन दोनों को ही नहीं बल्कि पूरे भारत को ऐसा जख्म दिया था जो आज भी ताजा है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर हैं। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने भारत को ऐसा जख्म दिया है जो आज तक चुभता है। आमिर ने हालांकि क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। वह टी20 वल्र्ड कप में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हैं।
रोहित-विराट हो गए थे हैरान
बात साल 2017 की है। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल लंदन के द ओवल पर था। इस फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 338 रन बनाए थे। भारत की बैटिंग काफी मजबूत थी और इसलिए लग रहा था कि भारत ये लक्ष्य हासिल कर सकता है लेकिन फिर आए आमिर और सब कुछ तबाह हो गया। आमिर ने भारत के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया और फिर टीम इंडिया वापसी नहीं कर सकी।ं