रोजगार की मांग को लेकर प्रभावितों ने किया संघर्ष समिति का गठन
देवप्रयाग। ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल परियोजना से प्रभावित भरपूर पट्टी के ग्रामीणों ने रेल लाइन निर्माण में रोजगार की मांग करते हुए बैठक आयोजित की। बैठक में सर्वसम्मति से बागेश्वर महादेव संघर्ष समिति का गठन किया गया। प्रभावितों ने बैठक के बाद तहसीदार के माध्यम से डीएम टिहरी को ज्ञापन भी भेजा गया। ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना से प्रभावित भरपूर पट्टी के बागेश्वर, पंतगांव, टोल व भरपूर गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर परियोजना रेलवे विकास निगम से प्रभावितों को रोजगार दिए जाने की मांग की है। रविवार को बागेश्वर शिवमूर्ति स्थल पर आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने निगम की ओर से रोजगार की मांग पर कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। प्रभावितों का कहना है कि परियोजना के लिए ग्रामीणों की भूमि अधिग्रहित की गयी है। इससे प्रभावित काश्तकारों को रेलवे विकास निगम द्वारा रोजगार दिये जाने की भी बात कही गयी थी। मगर रेलवे की ओर से इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। प्रभावित काश्तकारों ने अपनी बात रखने के लिए सर्वसम्मति से बागेश्वर महादेव संघर्ष समिति का गठन किया। जिसमें अध्यक्ष जयप्रकाश पंत, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सचिव सुरेश सिंह, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, महासचिव नेत्र सिंह, संजय सिंह सजवाण, संगठन मंत्री कमल सिंह चुने गए। जबकि पुरषोत्तम सिंह, कमल गुलाब सिंह, गिरीश चन्द्र सदस्य बनाये गए। नव गठित समिति अध्यक्ष जय प्रकाश पंत ने कहा कि जिन काश्तकारों की भूमि रेलवे लाइन निर्माण में गयी है। उनके परिवारों में काफी लोग वर्तमान में रोजगार के संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में रेलवे विकास निगम को आश्वासन के मुताबिक इन परिवारों के युवाओं को यहां किए जा रहे रेलवे के कामों में रोजगार दिया जाना चाहिए।