रोजगार की मांग के लिए ग्रामीणों ने किया नर्सिंग कालेज में प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। श्रीनगर पौड़ी मोटर मार्ग पर स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज में रोजगार दिए जाने की मांग के लिए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि कालेज निर्माण के लिए उन्होंने अपनी भूमि दान दी है। इसलिए कॉलेज में पीआडी के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार दिया जाना चाहिए।
मंगलवार को श्रीकोट गांव के ग्रामीणों ने राजकीय नर्सिंग कॉलेज में प्रदर्शन किया। ग्रामीण यहां पीआरडी के माध्यम से रोजगार दिए जाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि नर्सिंग कॉलेज का निर्माण ग्रामीणों की जमीन पर हुआ है। ग्रामीणों ने नर्सिंग कॉलेज के लिए अपनी भूमि दान में दी है। लेकिन यहां रोजगार बाहर के व्यक्तियों को दिया जा रहा है। ग्रामीण व आप के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी व मनोहर लाल पहाड़ी ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज में प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार दिया जाना चाहिए। यहां रोजगार भूमि दान देने वाले ग्रामीणों का हक है। कॉलेज प्रशासन से वार्ता के बाद ग्रामीणों ने इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें रोजगार नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
सात छात्रों ने लिया प्रवेश
मंगलवार से नर्सिंग कॉलेज का विधिवत शुभारंभ हुआ। पहले दिन यहां बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में 7 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। प्रभारी प्रधानाचार्य चंपा दयाल ने बताया कि कॉलेज की 66 सीटों में से 64 सीटें आवंटित हुई है। जिनमें से 7 सीटों पर छात्रों के लिए प्रवेश ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही कक्षाओं का भी विधिवत संचालन शुरू कर दिया जाएगा।