पुलिस टीम को दिया रोल बेस प्रशिक्षण
रुद्रप्रयाग। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर सेक्टर पुलिस अधिकारियों, स्टैटिक सर्विलांस टीम एवं फ्लांइग सर्विलांस टीम को रोल बेस प्रशिक्षण दिया। साथ ही चुनाव अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी हर्षवर्द्धनी सुमन ने सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों को रोल बेस अर्थात उनके दायित्व व कार्य विषय प्रशिक्षण दिया। जिसमे सीओ ने सभी पुलिस अधिकारी तथा पुलिस कार्मिकों को आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में पोलिंग बूथों के बारे में जानकारी, संवेदनशील मतदेय स्थलों की रिपोर्ट तैयार करने तथा पोलिंग बूथों का भ्रमण व निरीक्षण कर क्रिटिकल मतदेय स्थलों को चिन्हित करने के दिए निर्देश दिए। शस्त्रधारकों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किए जाने, हिस्ट्रीशीटरों की शिनाख्त परेड करवाने, पूर्व में चुनाव के दौरान हुई घटनाओं तथा मतभेद होने वाले स्थानों पर चुनाव अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए