राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सफल बनाने में आशाओं की भूमिका महत्वपूर्ण
हल्द्वानी। मैदानी ब्लकों से जुड़ी आशाओं का एक दिवसीय सम्मेलन बुधवार को हल्द्वानी में आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय योजनाओं को लागू करने पर आशाओं की सराहना की गई। शानदार काम करने वाली आशाओं को सम्मानित भी किया गया। बुधवार को कठघरिया स्थित बैंक्वेट हल में हल्द्वानी, रामनगर और कोटाबाग ब्लक की आशाओं के सम्मेलन का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ एनसी तिवारी, पीएमएस ड़ उषा जंगपांगी, ड़ दिनेश कोहली, ड़क कुलदीप मर्तोलिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ड़ एनसी तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों को लागू करने में आशाओं की बहुत अहम भूमिका है। कार्यक्रम का संचालन हरेन्द्र कठायत ने किया। इस वर्ष श्रेष्ठ आशा श्रेणी में प्रथम स्थान पर कोटाबाग की शांति जोशी, रामनगर की गोविंदी अधिकारी दूसरे और हल्द्वानी की दीपा जोशी तीसरे स्थान पर रहीं। पूनम कठायत को श्रेष्ठ कर्डिनेटर चुना गया। आशा सुगमकर्ता में कोटाबाग की तारा कालाकोटी, रामनगर की सुनीता जोशी व हल्द्वानी की प्रेमा पाठक पहले तीन स्थानों पर रहीं। यहां मदन मेहरा, सरयू नंदन जोशी, दीपक कांडपाल, दीवान बिष्ट, बच्चन कालाकोटी, प्रमोद भट्ट, अजय भट्ट, मनोज बाबू, देवेंद्र बिष्ट, स्मिता पन्त, सतीश, आनंद खंडोरी, राघवेंद्र रावत, पारस साह आदि मौजूद रहे।