शांतिपूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने में प्रत्याशियों व मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. थानसिंह रावत राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा सभागार में बैठक में प्रत्याशियों को लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार प्रचार व आचरण के नियमों की जानकारी दी गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. हरीशचंद्र जोशी ने प्रत्याशियों एवं छात्रों से शांतिपूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लिंगदो समिति की सिफारिशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। राजस्व निरीक्षक राजेंद्र बिष्ट ने शांतिपूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने में सभी प्रत्याशियों व मतदाताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. हरीशचंद्र जोशी ने सभी प्रत्याशियों को लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार प्रचार व आचरण के नियमों की जानकारी दी गई। प्र्राचार्य डा. बीपी उनियाल ने प्रत्याशियों से अनुशासन बनाए रखने, नियमों का पालन करने को कहा। थाना प्रभारी धुमाकोट दीपक तिवारी ने विभिन्न अनुशासनात्मक नियमों, कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। बैठक में महाविद्यालय निर्वाचन समिति के सदस्य प्रो. प्रमोद कुमार, डा. संगीता, डा. नरेंद्र थाना, युद्धवीर सिंह, पुष्कर सिंह आदि शामिल थे।