रोमियो लेन और सर्किल बार-रेस्टोरेंट सील, लाइसेंस सस्पेंड

Spread the love

देहरादून। शहर में रात को 11 बजे के बाद भी बार-रेस्टोरेंट में डीजे बजाए जा रहे हैं और शराब परोसी जा रही है। लगातार शिकायतों पर डीएम सविन बंसल के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने राजपुर रोड पर नामी रोमियो लेन और सर्किल बार एवं रेस्टोरेंट में छापेमारी कर कई अनियमितताएं पकड़ी। जिस पर दोनों को पर सील लगा दी गई और बार के लाइसेंस पंद्रह दिन के लिए सस्पेंड कर दिए गए। तीन दिन की सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने की हिदायत दी गई है। डीएम सविन बंसल ने बताया कि कई बार स्थानीय बुजुर्ग, महिलाएं मुख्य सचिव स्तर तक शिकायत कर चुके हैं। जिला प्रशासन ने मानकों का उल्लंघन करने पर दो बार एवं रेस्टोरेंट को सील किया है। शनिवार रात को एडीएम जयभारत सिंह की अगुवाई में टीम ने छापेमारी की। रोमियो लेन में टीम पौने 12 बजे पहुंचे, यहां पर सौ से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिनमें स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं और नाबालिग भी थे। सर्किल रेस्टोरेंट में टीम करीब एक बजे पहुंची, यहां पर भी सौ से ज्यादा महिला पुरुष शराब पीते पाए गए और डीजे का संचालन हो रहा था।टीम ने बताया कि उन्हें बार में डीजे संचालक और कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि यहां प्रतिदिन रात को एक से दो बजे तक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। टीम ने 13 फरवरी से 15 फरवरी तक की सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सुरक्षित रखने की हिदायत दी है, ताकि जरूरत पड़ने पर लिया जा सके। इस दौरान एसडीएम चकराता योगेश मेहर, एसडीएम न्याय कुमकुम जोशी आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *