लिस्बन ,फुटबॉल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। ब्लूमबर्ग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो अब दुनिया के पहले ऐसे फुटबॉलर बन गए हैं, जिन्होंने अरबपतियों की सूची में जगह बनाई है। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 1.4 अरब डॉलर (करीब 12,352 करोड़ रुपये) आंकी गई है।
2002 से 2023 के बीच रोनाल्डो ने 550 मिलियन डॉलर से भी अधिक की कमाई की। यह रकम उन्हें मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और जुवेंटस जैसे दिग्गज क्लबों के साथ खेलने के अलावा, एंडोर्समेंट और निवेश से प्राप्त हुई। 40 वर्षीय रोनाल्डो का करियर फुटबॉल इतिहास के सबसे लाभदायक करियरों में से एक माना जा रहा है।
हृद्बद्मद्ग से सालाना 18 मिलियन डॉलर की कमाई
रोनाल्डो की आय का सबसे बड़ा जरिया उनके ब्रांड अनुबंध हैं। साथ उनकी डील से उन्हें हर साल 18 मिलियन डॉलर (करीब 160 करोड़ रुपये) की आय होती है। इसके अलावा वे जैसे कई ग्लोबल ब्रांड्स के भी एंबेसडर हैं।
सोशल मीडिया के सम्राट
सोशल मीडिया पर भी रोनाल्डो का दबदबा कायम है। पर उनके 665 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, जो किसी भी व्यक्ति से सबसे ज्यादा हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वे एक इंस्टाग्राम पोस्ट से ही करोड़ों रुपये की कमाई कर लेते हैं।
अल-नासर के साथ करार बना करियर का टर्निंग पॉइंट
साल 2023 में रोनाल्डो ने जब सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-नासर (्रद्य-हृड्डह्यह्यह्म्) से करार किया, तो वह उनके करियर का सबसे बड़ा आर्थिक मोड़ साबित हुआ। इस अनुबंध से उन्हें सालाना 200 मिलियन डॉलर (करीब 17,760 करोड़ रुपये) की आय होती है। वहीं, क्लब से जुड़ते समय उन्हें 30 मिलियन डॉलर (करीब 2,664 करोड़ रुपये) का साइनिंग बोनस भी मिला था।
रोनाल्डो: खेल और कमाई दोनों के बादशाह
फुटबॉल मैदान पर अपने जादू और मेहनत से पहचान बनाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब खेल जगत में कमाई के शिखर पर पहुंच चुके हैं। उनके नाम पर यह उपलब्धि केवल फुटबॉल ही नहीं, बल्कि पूरे खेल जगत के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ती है।