रुड़की। रुड़की रोडवेज के बेड़े में दो बसों का इजाफा हो गया है। अब रुड़की डिपो में बसों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। हालांकि ये दोनों बसें पुरानी है, लेकिन इनकी नीलामी की शर्ते पूरी नहीं हुई है। इन बसों को अब रुड़की-हरिद्वार से होते हुए मेरठ चलाया जाएगा। इससे इस रूट के यात्रियों को फायदा होगा। बता दें कि रुड़की डिपो के बेडे में इस समय सरकारी और अनुबंध बसों को मिलाकर कुल 42 बसें हैं। इनमें से अधिकतर बसें दिल्ली रूट पर चलाई जा रही हैं। जबकि कुछ बस बहुत जल्द कंडम होने वाली है। ऐसे में बसों की संख्या में कमी आ सकती है। ऐसे में रुड़की डिपो को हाल ही में दो बसें मिली है। हालांकि चुनाव के चलते फिलहाल ये बसें रुड़की नहीं पहुंची है। रुड़की डिपो के एजीएम केके मल्होत्रा ने बताया कि डिपो को दो बसें श्रीनगर डिपो से मिली है। हालांकि यह दोनों बसें पुरानी हैं। हिल स्टेशन पर ये बसें चलने लायक नहीं रही। इसलिए इन्हें मैदानी इलाकों में चलाने के लिए यहां भेजा है। उन्होंने बताया कि इन बसों को रुड़की से हरिद्वार और वहां से कोर कॉलेज होते हुए मेरठ के लिए चलाया जाएगा। इसकी वजह यह है कि अभी तक मेरठ के लिए चल रही बसों की संख्या कम है। इन बसों के चलने से इस रूट के यात्रियों को फायदा होगा।