रूड़की ने जीती वॉलीबॉल प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। खेलो इंडिया के तहत कोटद्वार रोलर स्केटिंग एकेडमी के तत्वावधान में इंटर कॉलेज मोटाढाक में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब रूड़की ने जीता। मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की।
सोमवार को सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ भाजपा भाबर मंडल अध्यक्ष चन्दमोहन जसोला ने किया। सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज कर रूड़की और मवाकोट क्लब ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में रूड़की ने मवाकोट क्लब को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। भाजपा भाबर मंडल महामंत्री गौरव जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उतर प्रदेश, रुड़की, रिखणीखाल सहित स्थानीय टीमें शामिल थे। इस मौके पर चंद्रमोहन जसोला, संजय भट्ट, विनीता भट्ट, सुनीता कोटनाला, गौरव जोशी, विनोद धूलिया, विकास कुकरेती, सुरदीप गुसांई, प्रियांक, चिराग, सुमित नेगी, अजय आदि मौजूद रहे।