बास्केटबल और रस्साकसी में रुड़की रहा ग्रुप अव्वल
नई टिहरी। एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत केंद्रीय विवि परिसर बादशाहीथौल में चल रहे एनसीसी र्केप में कैडेटों को स्किल डेवलपमेंट, अनुशासन विजनेस प्लान आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कैडेटों ने बीच बास्केटबल ओर रस्साकसी खेल प्रतियोगिता भी हुई, दोनों प्रतियोगिता रुड़की ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बादशाहीथौल परिसर में चल रहे एनसीसी र्केप के नौवें दिन रविवार को र्केप कमांडेंट ब्रिगेडियर के वेणुगोपाल के मौजूद्गी में बैगलुरु, गुजरात, महाराष्ट्र,कर्नाटक और मध्य प्रदेश के एनसीसी कैडेटों के बीच स्किल डेवलपमेंट, अनुशासन और विजनेस प्लान के तहत सेमीनार आयोजित किया गया, जिसमें में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। एनसीसी अधिकारी ड़ हेमंत पैन्यूली ने बताया कैडेटों के बीच बास्केटबल और रस्साकसी प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई। बास्केटबल में उत्तराखंड डायरेक्टरेट के रुड़की ग्रुप ने प्रथम तथा नैनीताल ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं रस्साकसी प्रतियोगिता में रुड़की ग्रुप ने पहला और गुजरात ग्रुप ने द्वितीय स्थान हासिल किया। साथ कैडिटों को शैक्षणिक टूर के तहत टिहरी डैम साइड का भ्रमण करवाया गया। बताया 21 जून को एनसीसी र्केप के समापन पर खेल कूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैटेडों को र्केप कमांडेंट द्वारा पुरस्त किया जाऐगा। मौके पर कर्नल पीएस सिकरवार, कर्नल डीबी राणा, मेजर सरिता परिहार, कैप्टन नीता दुबे, सुशील रावत, हरीश बिष्ट, धर्मेन्द्र तिवारी, लेफ्टिनेंट सुषमा, ड़ रविंद्र सिंह, अमित जे परमार, सूबेदार मेजर एचबी गुरंग,आरबी गु्रंग आदि मौजूद थे।