जनपद पुलिस ने रोपे 2778 वृक्ष
कोटद्वार। हरेला पर्व के अवसर पर जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा 2778 वृक्षों का रोपण किया गया। जनपद के समस्त थाना, पुलिस लाइन पौड़ी, फायर स्टेशन पौड़ी/कोटद्वार के नेतृत्व में जनपद पुलिस कार्मिकों के द्वारा 7 से 16 जुलाई तक मनाये जाने वाले हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व पर वृक्षारोपण किया गया। गुड़हल, पीपल, गुलाब, पपीते, बेल, आंवला आदि फलदार वृक्ष रोपे। एसएसपी पौड़ी गढ़वाल पी. रेणुका देवी ने कहा कि देश की समृद्धि में वृक्षों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। राष्ट्र के हर नागरिक को अपने लिए और अपने राष्ट्र के लिए वृक्षारोपण करना बहुत आवश्यक है। इनकी जड़ें भूमि के कटाव को रोकने के साख-साथ हमें औषधियाँ, जड़ी बूटियां तथा जानवरों के लिए घास एवं चारा भी उपलब्ध कराकर पृथ्वी की खाद्य श्रृखंला का संतुलन बनाये रखने में महत्पूर्ण योगदान देते हैं।