नई टिहरी : प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सुरकंडा देवी के लिए संचालित सुरकंडा रोपवे सेवा 9 से 15 सितंबर तक पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान रोपवे का वार्षिक रूटीन चेकअप किया जाएगा। जिला पर्यटन अधिकारी एसएस राणा ने बताया कि रोपवे कंपनी के प्रबंधक सीबी सिंह, समन्वयक नरेश बिजल्वाण ने सूचना दी है कि प्रत्येक वर्ष क्षमता निर्धारण, उपकरण और मशीनरी सहित अन्य तकनीकी फिटनेस के लिए रोपवे का मासिक और वार्षिक रूटीन चेकअप किया जाता है। ऐसे में 9 से 15 सितंबर तक रोपवे सेवा पूरी तरह स्थगित रहेगी। इस दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों को करीब डेढ़ किमी खड़ी चढ़ाई से मंदिर तक पहुंचना होगा। 16 सितंबर से सेवा बहाल की जाएगी। (एजेंसी)