लालढांग रेंज के चमरिया में रोपे 250 पौधें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। करूणा समाज सेवा संस्था द्वारा सक्षम परियोजना के अंतर्गत लालढांग रेंज के सहयोग से हरेला पर्व के तहत बोटल ब्रुश, गुलमोहर, कपूर, केसिया ग्लोका आदि प्रजातियों के 250 पौधों का रोपण किया गया। संस्था द्वारा लालढांग रेंज की नर्सरी से इन पौधों को लेकर लालढांग रेंज के चमरिया कक्ष 4 ब में लगाया गया।
इस अवसर पर उपराजिक आजम खान ने कहा कि लैंसडौन वन पभाग विगत 15 जुलाई से 15 अगस्त तक हरेला पर्व के तहत वृक्षारोपण कार्य करेगा। जिससे सभी को स्वच्छ हवा ओर जीने के लिए आच्छा वातावरण मिल सकेगा। साथ ही साथ हम आगे आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ हवा का प्रबंध भी कर रहे है। करूणा समाज सेवा संस्था के परियोजना प्रबंधक संदीप बिष्ट ने कहा कि सक्षम परियोजना के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए परियोजना क्षेत्र में माडर्न ऑक्सिीजन बेल्ट स्थापित करने हेतु पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। आने वाले सप्ताह में लालढांग एवं मीठीबैरी ग्राम पंचायत के 12 गांवों मे 1200 फलदार वृक्षों का रोपण किया जाना है। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्रीमती रेखा देवी, आशोक कुमार, धर्मवरी दुबे (वन दरोगा), विनोद प्रसाद (वन दरोगा), वीरेंद्र सिंह वन बीट अधिकारी, हेमंत कुमार, संस्था से संदीप रावत, बीना राजपूत, रेश्मा देवी, पूनम देवी, सिस्टर रीता, सिस्टर जोली आदि मौजूद थे।