रोशन जिलाध्यक्ष और रमेश बने जिला मंत्री
नई टिहरी।अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन का दो दिवसीय त्रैवार्षिक जिला अधिवेशन व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का ब्लाक सभागार घनसाली में विधिवत समापन हुआ। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना है। इसलिए शिक्षकों को समाज का सदैव मार्गदर्शन करना चाहिए। विधायक ने शिक्षकों के द्वारा अपनाये जा रहे नवाचार के साथ दूरस्थ स्कूलों में सेवा देने के लिए शिक्षकों की सराहना भी की। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में संगठन का निर्वाचन कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। निर्वाचन में जिला अध्यक्ष पद पर रोशन लाल शाह 134 मत पाकर विजयी रहे। जबकि प्रतिद्वंदी महावीर श्रीयाल को 126 मत मिले। जिला मंत्री पद पर रमेश गराकोटि कलम सिंह नेगी को 173 मतों से हराकर विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद पर विजय डौढियाल विजयी हुए। कोषाध्यक्ष पद पर भूपेंद्र मालवा निर्विरोध निर्वाचित रहे। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षकों की समस्याओं को सरकार व विभाग गंभीरता से नहीं लेता है। नियुक्ति, पदोन्नति और समायोजन में सबसे सूदूर ब्लाकों व क्षेत्रों में अनुसूचित जाति व जनजाति के शिक्षकों को तैनात किया जाता है। इस भेदभाव से उनमें खासा रोष व्याप्त है। अधिवेशन में प्रदेश संगठन सचिव मनोहर आर्य, मंडलीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार, मंडलीय कोषाध्यक्ष सुशील कांदली एवं भीम लाल मेहरा, रमेश शाह, दिनेश राज, राम प्रकाश सोनी, राम लाल मेहरा, विनोद, दशरथ, भगवती, उतम कोहली, राकेश शाह, मोहन, श्रीदेव शाह, मोहन राज, मनोज खंडवाल, डा त्रिलोक, पुष्पा, मंजू, विनिता, किरन, बिछना, संजय, रोशन, मंडल अध्यक्ष अनूप पाठक, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।