जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : संस्कृत के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए उत्तराखंड संस्कृत अकादमी ने राज्य स्तरीय संस्कृत स्पर्धा महोत्सव के संयोजक रोशन लाल गौड़ को संस्कृत समाराधक सम्मान दिया गया है।
हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश शास्त्री व संस्कृत निदेशिका डा. कंचन देवराड़ी ने रोशन लाल गौड़ को यह सम्मान दिया। कहा कि रोशन लाल गौड़ पिछले 12 वर्षों से लगातार संस्कृत के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। कुछ दिन पूर्व हुए राज्य स्तरीय संस्कृत स्पर्धा महोत्सव में उन्होंने पौड़ी जिले के जनपद संयोजक की जिम्मेदारी दी गई थी। इस महोत्सव को संपन्न करवाने में भी उन्होंने अपना बेहतर योगदान दिया। संस्कृत अकादमी के सचिव प्रो. मनोज किशोर पंत ने कहा कि बच्चों को संस्कृत व संस्कृत भाषा के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर डा. हरीश गुररानी, सतेंद्र डबराल, प्रकाश अधिकारी, किशोर लाल रतूड़ी, डा. चंडी प्रसाद, मनोल सेमल्टी आदि मौजूद रहे।