यूसीसी लागू होने से खड़ा हुआ रोजी-रोटी का संकट

Spread the love

पिथौरागढ़। अधिवक्ता, स्टांप वेंडर सहित अन्य लोगों ने यूसीसी का काम ऑनलाइन किए जाने का विरोध जताया है। मंगलवार को जिला मुख्यालय से लेकर मुनस्यारी तक लोगों ने कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। वक्ताओं ने कहा कि यूसीसी लागू होने के बाद उनके हाथों से काम छिन गया है और रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में अधिवक्ता सहित अन्य लोग एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि स्टांप वेंडर, विवाह, वसीयत, बयनामा लेखन, स्टांप विक्रय आदि का कार्य कर कई लोग अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, लेकिन जब से प्रदेश में यूसीसी के तहत नई व्यवस्था लागू हुई है उनका कामकाज चौपट हो गया है। बाद में उन्होंने जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए कहा कि उपरोक्त कार्य को पूर्व की तरह पुरानी व्यवस्था से किया जाए। कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

ये रहे शामिल: अधिवक्ता गंगा सिंह बाफिला, शेर राम मस्ताना, अजय सिंह राठौर, देवकी नंदन जोशी, जगदीश मेहता, नवीन चंद्र जोशी, होशियार सिंह सौन, त्रिलोक चंद्र जोशी, संजय कुमार, तिलक राज, हिमांशु गहतोड़ी, महेंद्र मल्ल, दीपक कुमार, गजेंद्र बहादुर, नवीन चंद्र पंत।

मुनस्यारी में कार्य बहिष्कार कर आक्रोश जताया
यूसीसी में ऑनलाइन कार्य के विरोध में दस्तावेज लेखकों ने कार्य बहिष्कार कर आक्रोश जताया। मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर कार्यरत सभी दस्तावेज लेखकों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि ऑनलाइन कार्य होने से वह बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने पुरानी व्यवस्था के तहत यूसीसी के कार्य कराए जाने की मांग की है। यहां लक्ष्मण सिंह पांगती, सुन्दर जौहरी, सुन्दर सिंह पंवार, दीवान सिंह कोरंगा, अरायजनवीस मोहन दोसाद, बलवंत सिंह नितवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *