नई टिहरी : जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में आम जन मानस की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह आयोजित होने वाले तहसील दिवसों का रोस्टर जारी किया गया है। तहसील दिवस प्रत्येन माह के प्रथम अथवा तृतीय मंगलवार को संबंधित तहसील क्षेत्र में आयोजित किए जाते हैं। बताया कि 2 सितंबर को को बीडीओ कार्यालय प्रतापनगर में तहसील दिवस आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 7 अक्तूबर को तहसील देवप्रयाग, 4 नवंबर को तहसील जाखणीधार के जीआईसी जाखणीधार, 9 दिसंबर को तहसील कीर्तिनगर, अगले साल 6 जनवरी तहसील घनसाली, 3 फरवरी को उपतहसील पावकीदेवी, 3 मार्च को तहसील कंडीसौड़, 7 अपै्रल को तहसील बालगंगा जीआईसी चमियाला, 5 मई को तहसील धनोल्टी के ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़, 2 जून को उप तहसील मदननेगी, 7 जुलाई को तहसील गजा, 4 अगस्त को तहसील नैनबाग, 1 सितंबर को तहसील टिहरी जबकि 6 अक्तूबर 2025 को तहसील नरेन्द्रनगर में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि तहसील दिवस में जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं उपस्थित रहेंगे। (एजेंसी)