तहसील दिवसों का रोस्टर जारी, 2 जुलाई को प्रतापनगर से होगी शुरूआत
नई टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर तहसीलों में प्रत्येक माह प्रथम व तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले तहसील दिवसों को लेकर रोस्टर जारी किया गया है। तहसील दिवसों का आयोजन सुबह 11 से दोहपर दो बजे तक होगा। इन तहसील दिवसों में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। रोस्टर के अनुसार 2 जुलाई को तहसील प्रतापनगर के खंड विकास कार्यालय, 6 अगस्त को देवप्रयाग, 3 सितंबर को जाखणीधार तहसील के जीआईसी जाखणीधार, एक अक्टूबर को तहसील कीर्तिनगर, 5 नवंबर को तहसील घनसाली, तीन दिसंबर को उप तहसील पावकी देवी, 7 जनवरी, 2025 को तहसील कंडीसौड़, 4 फरवरी को तहसील बालगंगा के जीआईसी चमियाला, 4 मार्च को तहसील धनोल्टी के ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़, 1 अप्रैल को उप तहसील मदन नेगी, 6 मई को तहसील गजा, 3 जून को तहसील टिहरी और 5 अगस्त को तहसील नरेंद्रनगर में तहसील दिवस आयोजित किया जाएगा। (एजेंसी)