रोटरी क्लब ने बीस लोगों को बांटे छाते
श्रीनगर गढ़वाल : अलकनंदा वैली रोटरी क्लब ने प्रोजेक्ट छाया के तहत सड़क किनारे फल, सब्जी, जूस आदि बेचने वाले 20 जरूरतमंद लोगों को धूप व बारिश से बचने के लिए उनके व्यवसाय स्थल पर जाकर बड़े छाते वितरित किए। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी का वरिष्ठ रोटेरियन प्रेम बल्लभ नैथानी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रभारी निरीक्षक सैनी ने अलकनंदा वैली रोटरी क्लब के कार्यों की सराहना कर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, गजपाल सिंह नेगी, कृपाल सिंह पटवाल, धनेश उनियाल, नवल किशोर जोशी, प्रदीप मल्ल, अजय प्रकाश जोशी, धनराज सिंह बुटोला, अर्जुन सिंह गोसांई, मेहरबान सिंह रावत, जेएस कंडारी, पूनम जोशी, डॉ. सुनील बिज्लवाण आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)