जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोटरी क्लब की ओर से रोटरी दिव्य बालिका योजना के तहत आर्य कन्या इंटर कालेज में पढ़ने वाली पांच बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई। इस दौरान क्लब ने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी बालिकाओं की मदद के लिए आगे आने की अपील की। कहा कि समाज में रहने वाले प्रत्येक बच्चें को बेहतर शिक्षा मिल सकें इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब की मंडलीय चेयरमेन अनीता चावला ने किया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए क्लब रोटरी दिव्य बालिका योजना चला रहा है। इसके तहत आर्य कन्या इंटर कालेज की पांच छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। कहा कि साइकिल उपलब्ध होने के बाद बालिकाओं को स्कूल आवाजाही करने में आसानी होगी। साथ ही उनका समय भी बचेगा। राजकीय बालिका इंटर कालेज लालपानी में भी एक बालिका को साइकिल दी गई। इस मौके पर विपिन बक्शी, वाईपी गिलरा, विजय कुमार माहेश्वरी, सचिव ऋषि ऐरन, मनीष अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, धीरजधर बछवाण, दीपक भाटिया, कुलदीप अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राजेश गुप्ता, डीपी सिंह, गोपाल बंसल, शिल्पी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।