जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षे के अंतर्गत झंडीचौड़ स्थित भारती एजूकेशन फाउंडेशन में रोटरी क्लब के तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी क्लब के तरफ से 52 दिव्यांग बच्चों को जूते वितरित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के अध्यक्ष ऋषि ऐरन व संस्थान के संस्थापक डा. कमलेश कुमार ने किया। सर्वप्रथम विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जूते वितरित किए गए। क्लब के अध्यक्ष ऋषि ऐरन ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा करना परम सुख की अनुभूति प्रदान करता है। कहा कि रोटरी क्लब हमेशा दिव्यांगों की सेवा करने में अग्रसर रहता है। इस मौके पर केएस नेगी, अशोक अग्रवाल, विजय कुमार, अशोक अग्रवाल, प्रतिभा गुप्ता, ऊषा अग्रवाल, हेमा जदली, रिनी लखेड़ा, संगीता भट्ट आदि मौजूद रहे।