रोटरी क्लब ने छात्रों को बांटी राशन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। रोटरी क्लब श्रीनगर की ओर से क्लब सदस्य एसपी घिल्डियाल व नरेश नौटियाल द्वारा भुनेश्वरी मंदिर में संचालित संस्कृत विद्यालय में 77 विद्यार्थिओं को राशन (चावल, आटा, दालें, चायपत्ती, मसाले आलू आदि) वितरित किया गया। इस अवसर पर छात्रों को रोटरी क्लब के बारे मे क्लब अध्यक्ष नरेश नौटियाल व सचिव अनूप घिल्डियाल द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों को सफल होने व समाज सेवा में बढ़-चढ़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर केबी थपलियाल, स्कूल के प्रधानाचार्य अनुसुया प्रसाद सुंदरियाल, ईशान डोभाल आदि मौजूद रहे।