रोटरी क्लब ने 95 शिक्षक व शिक्षिकाओं को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब की ओर से क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के 95 शिक्षक व शिक्षिकाओ को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी सामुदायिक केंद्र में आयोजित समारोह का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति व समाज में शिक्षक का सर्वोत्तम स्थान है। शिक्षकों के उचित मार्ग दर्शन से ही आज का छात्र कल देश का जिम्मेदार नागरिक बनता है। हमें शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के योगदान को नहीं भूलना चाहिए। तत्पश्चात क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के 95 शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब सचिव प्रतिभा गुप्ता, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, उपसचिव डीपी सिंह, अनीत चावला, वाईपी गिलरा, अनिल भोला, गोपाल बंसल, धनेश अग्रवाल, शरत चन्द्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, अशोक अग्रवाल और अमित अग्रवाल सहित क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।