रोटरी क्लब ने चिकित्सकों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोटरी क्लब की ओर से मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में रोटरी इंटरनेशल डे मनाया गया। इस दौरान दो डॉक्टर और एक सीए को सम्मानित किया।
स्थानीय होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रोटरी पेशेवर लोगों का विश्वव्यापी संगठन है, जो मानवीय सेवा, सभी व्यवसायों में उच्च नैतिक स्तर को बढ़ावा देने के लिए विश्वव्यापी रूप से एकजुट होकर कार्य कर रहा है। इस मौके पर डा. विजय कुमार मैठाणी, डा. एनपी पोखरियाल व सीए अवधेश अग्रवाल को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया ।