श्रीनगर गढ़वाल : रोटरी क्लब अलकनंदा वैली उत्तराखंड का पंचम अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रवि प्रकाश, असिस्टेंट गवर्नर रो विकास गर्ग और एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी रो पंकज पांडे द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव मनोज कंडवाल ने 2024-25 की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। वहीं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्रथम आने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा वर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन सुनील बिजल्वाण को इस वर्ष 2025-26 के दायित्व निर्वहन के लिए कॉलर धारण करवाया गया। इस मौके पर प्रो. ए आर डंगवाल, प्रो. किरण डंगवाल, लखपत भंडारी, नीरज नैथानी, व्यापार अध्यक्ष दिनेश असवाल, देवेंद्र उनियाल, संजय पांडे आदि मौजूद थे। (एजेंसी)