रोटरी क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि:
कोटद्वार : रोटरी क्लब की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले छ: शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
शिक्षक दिवस पर देश शाम क्लब की ओर से नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी सामुदायिक केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सौनी ने शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा के प्रधानाध्यापक राजीव थपलियाल, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्या बीना मित्तल, राजकीय डिग्री कालेज कण्वघाटी के प्रोफेसर डा. अनुराग शर्मा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय काण्डाखाल (जहरीखाल) के जगदीश राठी, राजकीय इण्टर कालेज धोबीघाट के सहायक अध्यापक सौरभ मिश्रा व बीना रावत को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि एक शिक्षक का बेहतर समाज निर्माण में सबसे बड़ा योगदान होता है। क्लब के अध्यक्ष गुरुबचन सिंह ने कहा कि क्लब की ओर से प्रतिवर्ष शिक्षकों को सम्मनित किया जाता है। इस मौके पर क्लब के सचिव डीपी सिंह, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, कुलदीप अग्रवाल, प्रतिभा गुप्ता, उपसचिव विजय कुमार माहेश्वरी, अनीत चावला, अनिल भोला, अनुराग अग्रवाल, अवधेश कुमार अग्रवाल, विपिन बक्शी, गोपाल बंसल, विजय कुमार माहेश्वरी, शरत चन्द्र गुप्ता, मनीष अग्रवाल, संदेश अग्रवाल, बीना रावत, अमित अग्रवाल, ज्योति स्वरूप उपाध्याय, दिनेश रस्तोगी, संजीव अग्रवाल, ऋषि ऐरन, धीरजधर बछवाण आदि मौजूद रहे।