होली के अवसर पर रोटरी क्लब कनखल ने गरीबों को राशन किट वितरित की
प्रेम व सद्भाव का संदेश देता है होली पर्व रू डा़विशाल गर्ग
हरिद्वार। होली के अवसर पर रोटरी क्लब कनखल के तत्वाधान में सराय रोड़ स्थित बस्ती में जरूतमंदों को राशन किट वितरित की गयी। रोटरी प्रेसिडेंट चेतन घई, सचिव हरपाल सिंह, राशन वितरण प्रोजेक्ट के चेयरमैन केशव देव जोशी, वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता डा़विशाल गर्ग, प्रवीण चावला, प्रदीप तोमर, मनोज सुबुद्घि, अशोक सपड़ा, पुलकित गर्ग, रिचा घई आदि ने जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण करने के साथ होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रोटरी क्लब कनखल के प्रेसीडेंट चेतन घई व सचिव हरपाल सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना ही क्लब का लक्ष्य है। राशन वितरण प्रोजेक्ट के चेयरमैन केशव देव जोशी व समाज सेवी डा़विशाल गर्ग ने कहा कि रंगों उमंगों के पर्व होली पर अभावों के चलते कोई भी वर्ग पर्व की खुशीयों से महरूम ना रहे। इसके लिए सभी को आगे आकर अपनी खुशीयों में दूसरों को भी शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली भारतीय संस्ति का प्रमुख पर्व है। उल्लास का यह पर्व सभी को एक दूसरे के प्रति प्रेम व सद्भाव का संदेश देता है। इसलिए होली मनाते हुए अपने आसपास के जरूरतमंद की मदद भी अवश्य करें।