जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोटरी क्लब ने उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेल के शुभंकर मोली का स्वागत किया। इस दौरान युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया गया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष गुरुबचन सिंह के नेतृत्व में रोटरी क्लब के सदस्य तीलू रौतेली चौक पर एकत्रित हुए, जहां पर उन्होंने शुभंकर मोली का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। रोटरी क्लब के सदस्यों ने राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए शुभंकर मोली को शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर डीपी सिंह, गोपाल बंसल, विपिन बख्शी, अशोक अग्रवाल, विजय माहेश्वरी सीनियर, ज्योति स्वरूप उपाध्याय, ऋषि एरन, प्रतिभा गुप्ता, विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर, अभय सिंह, संजीव अग्रवाल मौजूद रहे।