रोटरी क्लब ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटी लेखन सामग्री
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। रोटरी क्लब श्रीनगर ने कैप्टन अवतार सिंह रमोली की स्मृति में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को लेखन सामग्री आदि का वितरण किया। रोटरी क्लब समय -समय पर मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ते हुए उनके सहयोग के लिए आगे आता है। क्लब ने पौड़ी जिले के कोट, पौड़ी और कल्जीखाल ब्लाक के 40 छात्र-छात्राओं को कॉपी-किताब और अन्य लेखन सामग्री दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षाधिकारी बेसिक केएस रावत ने क्लब की सराहना की और मेधावी छात्र-छात्राओं को सहयोग किए जाने पर खुशी जताई। क्लब के पदाधिकारियों ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में राइंका पौड़ी, राइंका उज्याडी, केवर्स, नलई, जीजीआईसी पौड़ी, राइंका कोट,मेसमोर इंटर कॉलेज पौड़ी,डीएवी पौड़ी, जनता इंटर कॉलेज परसुंडाखाल आदि स्कूलों के छात्र-छात्राओं को सामग्री दी गई। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कैप्टन अवतार सिंह रमोला के चित्रपर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में स्काउट गाइड के जिला सचिव केशर सिंह असवाल, क्लब के अध्यक्ष नरेश नौटियाल, सचिव अनूप घिल्डियाल, भारत सिंह रावत, डा. केके गुप्ता, बृजेश भट्ट, खिलेंद्र चौधरी, प्रो मोनिका गुप्ता, राजेंद्र सिंह भंडारी, विनोद नेगी आदि उपस्थित थे।