चमोली : गौचर में 14 से 20 नवंबर तक होने वाले 73वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले के लिए पुलिस ने वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया है। मेले में कर्णप्रयाग की ओर से गौचर आने वाले वाहनों को भट्टनगर स्थित मेघा कंपनी के मैदान में खड़ा करना होगा जबकि रुद्रप्रयाग की ओर से आने वाले वाहनों को डाटपुल से पीछे खड़ा किया जाएगा। वाहनों के डायवर्ट होने से मेले में जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
शुक्रवार 14 नवंबर से गौचर के मेला मैदान में 73वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का शुभारंभ होगा। सात दिवसीय राजकीय मेले को देखने के लिए दूर दराज से लोग भारी संख्या में यहां पहुंचते हैं। ऐसे में कई बार हाईवे पर जाम की समस्या हो जाती है। चौकी प्रभारी गौचर मानवेंद्र गुसाईं ने बताया कि मेले में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु करने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है और वाहन खड़े करने के लिए मेघा कंपनी के मैदान को चुना गया है। ऐसे में कर्णप्रयाग से आने वाले वाहन यहां खड़े किए जाएंगे जिसके बाद लोगों को पैदल मेला मैदान तक पहुंचना पड़ेगा। वहीं रुद्रप्रयाग की ओर से आने वाले वाहनों को डाटपुल से पीछे हाईवे किनारे खड़ा किया जाएगा। पूर्व के हेलिपैड पर वाहनों को खड़ा किया जाता था लेकिन हेली सेवा शुरू होने से यहां पर पार्किंग की स्वीकृति नहीं मिल रही है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस के जवानों को जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस के जवान हाईवे के अलग-अलग हिस्सों में ट्रैफिक की व्यवस्था को देखेंगे।
मेले में आयोजित कार्यक्रम की सूची
– प्रात 7:00 बजे श्री रावल देवता का पूजन
– प्रात 10:00 बजे शिशु प्रदर्शनी
प्रात 11:00 बजे मुख्य अतिथि करेंगे मेले का उद्घाटन
शाम 6:00 बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
रात्रि 9:00 बजे जागर गायिका डॉ. पम्मी नवल देंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति।