रुड़की(। विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से किसान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। किसान संगठन ने गुरुवार को एसडीएम चौक के पास महापंचायत रखी है। इसको देखते हुए पुलिस ने शहर में ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। जो कि गुरुवार को सुबह दस से शाम चार बजे तक लागू रहेगा। ट्रैफिक इंस्पेक्टर संदीप नेगी ने वाहन चालकों से डायवर्ट रूट के हिसाब से आवाजाही करने की अपील की ताकि जाम की नौबत ना आ सके। यह है रूट डायवर्जन प्लान – हरिद्वार, बेलडा, मलकपुर चुंगी से मिलिट्री चौक की तरफ जाने वाले छोटे वाहनों को प्रेममन्दिर पटियाला लस्सी चौक-नया पुल से रुड़की के लिए डायवर्ट किया जायेगा। – मिलिट्री चौक से मलकपुर चुंगी, हरिद्वार की तरफ जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को मिलिट्री चौक-टैंक चौक नहर पटरी – पटियाला लस्सी चौक प्रेम मन्दिर चौक मलकपुर चुंगी- हरिद्वार को डायवर्ट किया जायेगा। – रुडकी से हरिद्वार जाने वाली समस्त रोडवेज बस, प्राईवेट बसों का संचालन एमएच तिराहा से डायवर्ट कर किया जायेगा व देहरादून जाने वाले बसों को सीधा टैंक चौक रामनगर होते हुए भेजा जायेगा। – रुडकी शहर में आने वाले समस्त भारी वाहनों को सालियर, अब्दुल कलाम चौक, कोर कालेज से डायवर्ट किया जायेगा।