जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित तीन दिवससीय रोवर्स-रेंजर्स बिगनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। इस दौरान रोवर्स-रेंजर को प्रारंभिक गतिविधियों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के प्रथम दिन शशि रतड़ी व रूप चंद्र लखेड़ा ने रोवर्स-रेंजर को प्रारंभिक गतिविधियों और उसके इतिहास के बारे में बताया। दूसरे दिन मुख्य प्रशिक्षक रूपचंद लखेड़ा ने सभी रोवस-रेंजर को लॉर्ड वेडेन पावेल द्वारा बताए गए बीपी-06 व्यायाम के विषय में प्रभावपूर्ण ढंग से जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में लीडर ट्रेनर शांति रतूड़ी ने सभी रोवर्स-रेंजर को प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के अंतर्गत हाथ, पैर, सिर पर लगने वाली चोट के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की पट्टियों के बारे में प्रायोगिक तौर पर समझाया गया। तीसरे दिन विशेषज्ञों ने ऊंचाई, लंबाई, चौड़ाई व जनसंख्या प्राप्त करने के लिए ऐस्टीमेशन प्रशिक्षण के माध्यम से सभी रोवर्स-रेंजर को प्रशिक्षित किया गया। इसके पश्चात प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गांठें बनाना तथा इसकी उपयोगिता, तंबू निर्माण एवं इसकी उपयोगिता पर रोवर्स-रेंजर को प्रशिक्षित किया। महाविद्यालय की रेंजर प्रभारी डॉ. सुषमा भट्ट थलेड़ी एवं रोवर्स प्रभारी डा. जुनीष कुमार ने सभी रोवर्स-रेंजर को मंकी ब्रिज निर्माण एवं इसकी उपयोगिता के विषय में प्रशिक्षित किया। महाविद्यालय की रोवर्स/रेंजर टीम के सदस्य डॉ.जे.सी. भट्ट व डा. हीरा सिंह ने रोवर्स-रेंजर को अनुशासन के महत्व के विषय पर व्याख्यान दिया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रो. आरएस चौहान, प्रो. बी.सी. शाह, प्रो. आदेश कुमार, प्रो. प्रीति रानी, प्रो. आशा देवी, डा. एस.के. आर्य, डा. प्रवीण जोशी, डा. नन्दी गाड़िया, डा. अजीत सिंह, डा. सुशील बहुगुणा, डा. डीके मौर्य, डॉ. डी.वी. सिंह, डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ. अरुणिमा, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. श्रद्धा सिंह, डॉ. सरिता चौहान, डॉ. नीता, डॉ. रंजना सिंह, डॉ. मीरा सिंह, डॉ. वर्षा सिंह, डॉ. हरीश प्रजापति, डॉ. दयाकिशन जोशी, डॉ. रश्मि, डॉ. अमित कुमार, डॉ. सोमेश ढोंडियाल, डॉ. प्रियम, डॉ. ऋचा जैन, डॉ. ऐश्वर्य राणा, डॉ. कविता बिष्ट, डॉ. बिशन लाल, डॉ. अजय रावत आदि मौजूद रहे।