नौतिक आदर्श व चरित्र निर्माण में रोवर्स-रेंजर्स की भूमिका अहम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में रोवर्स/रेंजर्स बिगनर्स कोर्स का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है। इस दौरान विद्यार्थियों को रोवर्स/रेंजर्स के महत्व के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य मुरलीधर कुशवाहा, आरएस चौहान, आशा देवी, पीएन यादव, शांति रतूड़ी जिला आयुक्त भारत स्काउट गाइड पौड़ी एवं डा. जूनिष कुमार, डा. सुषमा भट्ट थलेडी, डा. हीरा, डॉ. अरुणिमा, डॉ. सरिता चौहान, डॉ. श्वेता कुकरेती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। डॉ. अजीत सिंह विभाग प्रभारी राजनीति ने अपने वक्तव्य में रोवर्स/रेंजर्स को संबोधित करते हुए अनुशासित रहने के लिए, सहानुभूति से कार्य करने की सीख दी। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में रोवर्स, रेंजर्स को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाएगा, साथ ही चरित्र निर्माण, रोवर्स रेंजर्स की प्रार्थना, झंडा गीत, नियमों व मूल सिद्धांतों से भी अवगत करवाया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि आपदा के समय रोवर्स रेंजर्स ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। एनसीसी प्रभारी डा. डीएस चौहान ने कहा कि छात्रों को प्रशिक्षण में जो भी सिखाया जाता है, उसे अपने जीवन में उतारना जरूरी है। जिला आयुक्त शांति रतूड़ी ने कहा कि रोवर्स, रेंजर्स का मूल उद्देश्य सेवा भाव है। कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण छात्रों के चरित्र निर्माण व अनुशासन बनाए रखने के लिए सहायक होते है। उन्होंने स्काउट गाइड के जनक बेडेन पावेल के विषय में अवगत कराया। रोवर्स, रेंजर्स को प्रार्थना, झंडागीत के अलावा नियमों व मूल सिद्धांत के बारे में जानकारी दी। साथ ही प्रार्थना सस्वर वाचन, सैल्यूट, बांया हाथ मिलाना, झंडा के प्रकार की जानकारी भी दी। इस मौके पर डॉ. जूनिष कुमार, डॉ. पीएन यादव, डॉ. आशा देवी, डॉ. आरएस चौहान, डॉ. वीसी शाह, प्रवीन जोशी, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. सुशील बहुगुणा, डॉ. चंद्र प्रभा कंडवाल, डॉ. संजीव, डॉ. नवरत्न, नेहा कुकरेती, डॉ. हितेंद्र सदस्य रोवर्स/ रेंजर्स डॉ. अरुणिमा, डॉ. श्वेता, डॉ. हीरा सिंह आदि मौजूद रहे।