प्रशिक्षण में मिली जानकारियों को जीवन में अपनाएं रोवर्स-रेंजर्स
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में तीन दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स बेसिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने रोवस-रेंजर्स को प्रशिक्षण में मिलने वाली जानकारी को अपने जीवन में अपनाने की सीख दी।
दूसरे दिवस का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार, शांति रतूड़ी, आरसी लखेड़ा ने किया। प्रो. जानकी पंवार ने कहा कि हमें जीवन में हर रोज नई चीजों को सीखना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रेंजर्स प्रभारी डॉ. सुषमा भट्ट थलेड़ी ने रोवर्स-रेंजर्स को प्रोत्साहित करते हुए प्रशिक्षण में मिली जानकारी को जीवन में उतारने की बात कही। इस सत्र में रोवर्स प्रभारी डॉ. जुनीष कुमार ने सभी रोवर्स-रेंजर्स को निरंतर लगन, जिज्ञासा तत्परता से अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष इतिहास डॉ. प्रवीन जोशी ने रोवर्स-रेंजर्स को कुशलतापूर्वक सीखने और उस सीखे हुए कार्य को जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शोभा रावत डॉ. सुरभि मिश्रा, डॉ. अरुणिमा मिश्रा, डॉ. वन्दना चौहान, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. ऋचा जैन, डा. संतोष कुमार गुप्ता, डॉ. अमित गौड़ आदि प्राध्यापक उपस्थित रहें।