रोवर्स, रेंजर्स को दी जीवन में आगे बढ़ने की सीख
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित तीन दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया है। शिविर में शिक्षकों ने रोवर्स, रेंजर्स को जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी। कहा कि हमें अपना लक्ष्य तय कर जीवन में आगे बढ़ने की तैयारी करनी चाहिए।
समापन कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार, शांति रतूड़ी व आरसी लखेड़ा ने रोवर्स, रेंजर्स को भारत स्काउट एवं गाइड के कार्याें के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि शिविर के माध्यम से रोवर्स, रेंजर्स को कई नई जानकारियां प्राप्त हुई है। अब हमें इन जानकारियों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए। शिक्षकों ने रोवर्स, रेंजर्स के झंडे के बारे में भी जानकारी दी। इसके उपरांत प्रो. मुरलीधर कुशवाह ने कविता पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले रोवर्स, रेंजर्स को भी सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट योग समिति के संस्थापक डा. सत्येंद्र सिंह ने रोवर्स, रेंजर्स को प्रत्येक दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर योगाभ्यास करने की सीख दी। इस मौके पर रेंजर प्रभारी डा. सुषमा भट्ट थलेडी, डा. ऋचा जैन, डा. देवेंद्र सिंह चौहान, डा. कपिल देव थपलियाल, डा. तृप्ति दीक्षित, डा. अमित गौड़, डा. सूर्य मोहन गौड, डा. सुमन कुकरेती, डा. अजय रावत, डा. धनेंद्र कुमार पंवार आदि मौजूद रहे।