आरपी स्कूल ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 11वीं शहीद मुकेश बिष्ट इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में जनता इंटर कॉलेज मिनी स्टेडियम मोटाढाक कोटद्वार में गुरूवार को फाइनल मुकाबला आरपी पब्लिक स्कूल तेलीपाड़ा बनाम हेरिटेज अकेडमी गाड़ीघाट के मध्य खेला गया। फाइनल मुकाबला 1-0 से जीतकर आरपी पब्लिक स्कूल ने प्रतियोगिता अपने नाम की।
मुख्य अतिथि कुंवर अजय सिंह व अजीत सिंह ने दोनों टीमो के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। मध्यांतर तक खेल 0-0 की बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ के 52वें मिनट हैरिटेज अकेडमी के डिफेंस की गलती से पेनाल्टी बॉक्स में हुए हैंड से आरपी पब्लिक स्कूल को पेनाल्टी मिली। पेनल्टी को आरपी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी अर्पित नेगी ने गोल में तब्दील किया। इस प्रकार आरपी की टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली, बचे टाइम में हैरिटेज अकेडमी ने गोल उतारने की भरसक कोशिश की गयी अंतिम समय मैच समाप्ति तक स्कोर 1-0 बना रहा। इस प्रकार आरपी पब्लिक स्कूल ने 11वीं मुकेश बिष्ट प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के पुरुस्कार वितरण के आयोजन के मुख्य अथिति कमांडेंट जीआरआरआरसी लैंसडौन के ब्रिगेडियर विनोद नेगी ने दीप प्रज्वलित कर शहीद मुकेश बिष्ट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। टूर्नामेंट में आदित्य तिवारी को गोल्डन ग्लव्स बेस्ट गोल कीपर, गोल्डन बॉल सार्थक रावत, गोल्डन बूट (6 गोल) शुभम नैथानी, उदीयमान खिलाड़ी कार्तिक रावत, प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट लक्की रावत को कुंवर अजय सिंह व अजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दिया। उपविजेता टीम हैरिटेज अकेडमी को मैडल, ट्राफी व नकद पुरस्कार संयुक्त रूप से पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों व कर्नल चंद्रपाल पटवाल के कर कमलों से प्रदान किया गया, जबकि इनामी राशि 6,000 गिरराज सिंह रावत द्वारा भेंट की गई। विजेता टीम आरपी पब्लिक स्कूल की टीम को मुख्य अथिति कमांडेन्ट गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर लैंसडौन ब्रिगेडियर विनोद नेगी ने विजेता ट्रॉफी व नकद पुरस्कार की 11,000 की धनराशि स्वयं ब्रिगेडियर विनोद नेगी ने अपनी ओर से दी। इस अवसर पर मुख्य निर्णायक रितिक नेगी, सहायक दिनेश रावत, शुभम, फोर्थ ऑफिशियल इंद्र रावत, संरक्षक धीरेंद्र कंडारी, आयोजन समिति से गिरिराज सिंह रावत, पुष्कर सिंह नेगी, मोहन सिंह बिष्ट, प्रोफेसर डॉ. भगवत सिंह रावत, भारत नेगी, सिद्धार्थ रावत, प्रदीप राणा, फुटबॉल कोच महेंद्र रावत, सुनील रावत, दीपमोहन नेगी, इंद्र रावत, बलदेव नेगी, हर्षवर्धन बिंजोला आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आंखों देखा हाल सुरदीप गुसाईं व मेहरबान नेगी ने सुनाया।