काबीना मंत्री ने निर्धन छात्रा की पढ़ाई के लिये दिये एक लाख रूपये
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वन एवं पर्यावरण मंत्री डा़ हरक सिंह रावत ने भाबर कलालघाटी क्षेत्र की निर्धन परिवार की बालिका की शिक्षा के लिए एक लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई।
काबीना मंत्री के विशेष कार्याधिकारी नरेंद्र सेमवाल ने बताया कि कलालघाटी निवासी मीनाक्षी देवी ने काबीना मंत्री से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात करके अपनी समस्या के बारे में जानकारी बताया कि उनके पति के निधन के बाद से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। उनकी तीन बेटियों में सबसे बड़ी बेटी रुचिका त्यागी जो कि स्पोट्र्स कोटा मनेरा उत्तरकाशी में पढ़ती है तथा ग्वालियर से बीपीएड करना चाहती है, लेकिन आर्थिक संसाधनों के अभाव में वह सालाना एक लाख फीस भरने में असमर्थ है। काबीना मंत्री ने बालिका की प्रतिभा को देखकर बीपीएड कोर्स के लिये व्यक्तिगत तौर पर 1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की। साथ ही भविष्य में हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया।