Uncategorized

प्रदेश सरकार से मिले 150 करोड़ का हिसाब दे मेयर: सुनील अग्रवाल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। भाजपा पार्षदों ने कनखल स्थित मानव कल्याण आश्रम में बैठक कर युद्ध स्तर पर सेनेटाइजर व कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की मांग की। बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत युद्ध स्तर पर सभी 60 वार्डों में सेनेटाइजर व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव होना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मेयर शहर की सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त करने में नाकाम साबित हुई हैं। अपनी विफलताओं का ठीकरा वह अधिकारियों व प्रदेश सरकार पर फोड़ती रहती हैं। धन की कमी बताने वाली मेयर को बताना होगा कि विगत ढ़ाई वर्ष में तत्कालीन शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रयासों से विभिन्न मदों में मिले लगभग 150 करोड़ की राशि उन्होंने किस मद में खर्च की है। सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि राज्य वित्त, अवस्थापना, विशेष सहायता तथा बकाया मद के भुगतान हेतु प्राप्त लगभग 150 करोड़ की भारी भरकम राशि मिलने के पश्चात भी मेयर नगर निगम का संचालन करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि उन्होंने नगर निगम के धन का दुरूपयोग किया है। नगर हित में मिली धनराशि का प्रयोग उन्होंने अपने होटल निर्माण में खर्च किया है जिसे उन्होंने दान में मिला प्रचारित किया है। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आपदा के समय संसाधनों की कमी का बहाना नहीं चलेगा। मेयर को नगर निगम के संसाधनों का प्रयोग सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा सेनेटाइजर व फॉगिंग में करने के आदेश देने चाहिए। भाजपा पार्षद दल जनहित के कार्यों में जिम्मेदार विपक्ष की भांति सहयोग करेगा। मेयर ने यदि सरकारी धन की बंदरबांट नहीं की है तो उन्हें नगर निगम को मिले सैकड़ों करोड़ की धनराशि का हिसाब देना चाहिए। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि यदि संसाधनों के प्रयोग के लिए बजट बैठक बुलाना आवश्यक है तो मेयर को पहल करते हुए वर्चुअल अथवा कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए बजट बैठक बुलानी चाहिए अन्यथा जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती तो बोर्ड की प्रत्याशा में सेनेटाइजर व फॉगिंग की व्यवस्था करनी चाहिए। पार्षद राधेकृष्ण शर्मा व शुभम मंदोला ने कहा कि भाजपा महामारी के समय में राजनीति नहीं अपितु सेवा करना चाहती है। भाजपा पार्षद दल मेयर से मांग करता है कि वह सरकार से मिले करोड़ों रूपये का हिसाब दें अन्यथा संसाधनों की कमी का बहाना बनाना बंद करें। पार्षद सचिन अग्रवाल व प्रशांत सैनी ने कहा कि भाजपा पार्षद कोरोना महामारी के समय में अपनी जान की परवाह न करते हुए सेवा कार्यों में जुटे हैं ऐसे में मेयर को पहल करते हुए जनहित में नगर निगम के संसाधनों का प्रयोग करना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से पार्षद नितिन शर्मा माणा, राधेकृष्ण शर्मा, अनिल वशिष्ठ, विनित जौली, विकास कुमार, ललित सिंह रावत, प्रशांत सैनी, शुभम मंदोला, सचिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!