समूहों को बांटे गये रुपयों में 1़90 लाख रुपये गायब
रुद्रपुर। ब्लक में समूहों को बांटी गई धनराशि में से 1़90 लाख रुपये गायब हो गए। जिससे विभाग में खलबली मच गई है। मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है।
सहायक खंड विकास अधिकारी शांति जोशी ने बताया कि ब्लक क्षेत्र में करीब 88 महिला समूह संचालित हैं। इन समूहों को न्याय पंचायत में बने ग्राम संगठनों से जोड़ा गया है। सिसौना न्याय पंचायत क्षेत्र के एक माता रानी ग्राम संगठन में काम कर रहे करीब नौ महिला समूहों को साल 2018 में पांच लाख 75 हजार रुपये दिए गए थे। इस संगठन की करीब 90 महिलाएं मसाला बनाने और कोलकाता से तात का कपड़ा मंगाकर उसकी प्रदर्शनी लगाकर बेचने का काम कर रही थीं। बताया कि समूहों को दिए रुपयों की जांच की तो पता चला कि साढ़े तीन लाख रुपये समूहों को बांटे गए हैं। जबकि 1़90 लाख रुपये की धनराशि गायब है। इस पर समूह की कोषाध्यक्ष से हिसाब मांगा तो कोषाध्यक्ष ने बताया कि सितंबर 2019 में एनआरएलएम कर्मी ने उनसे रकम ली थी। संगठन के खाते से रुपये गायब होने का मामला सामने आने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कोषाध्यक्ष ने बीडीओ को पत्र भी सौंपा। खंड विकास अधिकारी हरीश चंद जोशी ने बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर जिला मुख्यालय में पीडी को भेजी जा रही है। इससे पहले भी उनके गबन की कोशिश का मामला सामने आया था। जिस पर कोतवाली में मुकदमा भी लिखाया गया है।