पार्सल के नाम पर लगाया 4.70 लाख रुपये का चूना
हल्द्वानी। साइबर ठगों ने एसटीएच में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी को पार्सल के नाम पर 4.70 लाख का चूना लगा दिया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, देवाशीष कॉलोनी निवासी कैलाश सिंह ज्याला के पास बीते दिनों एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि उनके नाम का पार्सल आया है। इसमें स्कैनिंग के दौरान हार्ड कैश होना पाया गया है, जिसे उनके बैंक खाते में भेजा जाना है। इसके लिए उन्हें स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में खाता खोलना होगा। इसके बाद उन्होंने नये-नये बहाने बनाकर उनसे कुछ रकम खाता खोलने के नाम पर डलवा ली। इसी बीच, जब पैसा खाते में नहीं आया तो पीड़ित ने पैसा भेजने को कहा तो उसे फिर से नया बहाना बता दिया गया। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने अपना बैंक अकाउंट चेक किया तो खाते से चार लाख 70 हजार रुपये की नगदी निकल चुकी थी। इस पर उन्होंने मामले में पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सर्विसलांस की मदद से ठग का पता लगाया जा रहा है।