टेलीग्राम से जोड़ युवक के खाते से उड़ाए 5.2 लाख

Spread the love

हल्द्वानी। टेलीग्राम के एक ग्रुप से जुड़ा युवक धोखाधड़ी का शिकार हो गया। पीड़ित को झांसे में लेकर साइबर ठगों ने 5.2 लाख की ठगी कर ली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हल्द्वानी निवासी युवक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कहा कि अज्ञात की ओर से कुछ समय पहले टेलीग्राम पर एक ग्रुप से जुड़कर पैसे कमाने का झांसा दिया। ठग की बातों में आकर युवक शिपोलीगर नाम की एक साइट को लॉगइन करके जुड़ गया। ज्वाइन करने के बाद पहले ही दिन विश्वास दिलाने को ठगों ने कुछ रुपये युवक के खाते में डाल दिए। इससे युवक को और लालच आ गया। आरोप है कि लाखों रुपये एक साथ कमाने का ऑफर देकर ठगों ने युवक से 25 से 31 दिसंबर 2025 तक कुल 5.2 लाख रुपये निवेश कराए। जब पैसे लौटाने को कहा तो फोन बंद कर दिए। साइट से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जिसके बाद युवक को ठगी का एहसास हुआ। एसएचओ विजय मेहता ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *