उत्तराखंड

कांग्रेस की सरकार आने पर मिलेगा 500 रुपये का गैस सिलेंडर : हरीश रावत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने महंगाई बढ़ाने के अलावा कोई कार्य नहीं किया है। आज महंगाई इस कदर चरम पर है कि आमजन का जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में आएगी तो सबसे पहले इस महंगाई पर ही मार करेगी और 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी।
मंगलवार को चौबट्टाखाल महाविद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि भाजपा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कांग्रेस सरकार की नीतियों में बदलाव कर रही हैं। साथ ही कई ऐसी योजनाओं को बंद कर दिया गया है, जिनसे आमजन को काफी लाभ पहुंच रहा था। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में 18 पेंशन योजनाएं लागू की गई थी, जिन्हें वर्तमान सरकार ने बन्द कर दिया। प्रदेश में दो माह बाद कांग्रेस की सरकार आते ही सभी पेंशन योजनाएं शुरू की जाएंगी। साथ ही गांव को आबाद करने वालों के लिए कूड़ी बाड़ी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा। साथ ही महिला आर्थिक सशक्तीकरण का नया युग शुरू किया जाएगा, जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देकर सशक्त बनाया जाएगा। जनसभा का संचालन पूनम कैंतुरा एवं पंकज पोखरियाल ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव कविन्द्र इष्टवाल, कांग्रेस पौड़ी जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, ब्लॉक प्रमुख बीरोंखाल राजेश कंडारी, पूर्व प्रमुख एकेश्वर जसपाल रावत, पूर्व प्रमुख कोट नवल किशोर, पूर्व प्रमुख पोखड़ा सुरेन्द्र रावत, नरेन्द्र नेगी, कीरत सिंह, अरुणोदय बिष्ट, रोहन नेगी, आलम, विकास रावत आदि मौजूद रहे।

दल बदलुओं की होंगी दुकानें बंद
दल बदलुओं पर जोरदार हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कई लोग मुख्यमंत्री बनने के ख्वाब देखते हुए पार्टी बदल रहे हैं, लेकिन अब उनकी दुकानें बंद होने वाली हैं। इस अवसर पर राज्यपाल बिष्ट ने कहा कि अब जनता भाजपा की चाल समझ चुकी और कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कोटा सीमा सजवाण और एबीवीपी के छात्र नेता पवन पांथरी सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सबको कांग्रेस का पटका पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!