बेतालघाट में हुआ 6.25 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण
नैनीताल। मिनी स्टेडियम बेतालघाट में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में जिला प्रभारी मंत्री एवं परिवहन समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य और विधायक संजीव आर्य ने संयुक्त रूप से 6.25 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने चापड़-बेतालघाट मार्ग के डामरीकरण कार्य के लिए 54 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सबका चहुंमुखी विकास करना सरकार की प्राथमिकता रही है। विकास की इस यात्रा को किसी भी दशा में रुकने नहीं दिया जाएगा। कहा कि युवाओं को सकारात्मक सोच रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। विधायक संजीव आर्य ने विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि पर्वतीय दुर्गम क्षेत्रों में सड़क निर्माण, पुल निर्माण, विद्युत, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ जैसी मूलभूत सेवाएं देना उनकी और सरकार की प्राथमिकता है। बहुउद्देशीय शिविर में 15 व्हीलचेयर, 32 बैसाखी, 435 छड़ी, 551 नजर के चश्मे, 17 ट्राइपोट, 2 वॉकर, 223 कान की मशीन लोगों को वितरित की गई। शिविर में स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अनुसूचित आयोग पीसी गोरखा, अध्यक्ष नगर पालिका भवाली संजय वर्मा, जिला पंचायत सदस्य शिव दत्त जोशी, आनंद बल्लभ पाण्डे, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, ग्राम प्रधान चापड़ दीपा पडियार, दीपू पडियार, दीप रेखाड़ी, शंकर जोशी, इन्दर सिंह बोहरा, रमेश सुयाल, दीवानी राम, नंद किशोर, नवीन चमकनी आदि मौजूद रहे।