खनन न्यास निधि से आवंटित किए 7़83 करोड़ रुपये
चम्पावत। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से 7़83 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है। इस निधि में दस विभागों की 111 योजनाओं के लिए 13़66 करोड़ रुपये स्वीत किए गए हैं। डीएम ने विभागों को शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि स्वीत धनराशि में से शिक्षा विभाग की 51 योजनाओं के लिए 3़72 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसमें तमाम निर्माण कार्यों के अलावा उत्तराखंड कार्मिक नियमावली के अनुसार 41़31 लाख आवंटित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को 13 योजनाओं के लिए 1़53 करोड़ के सापेक्ष 91़95 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। स्वजल की पांच योजनाओं के लिए 34़02 लाख के सापेक्ष 20़41 लाख रुपये दिए गए हैं। पशुपालन विभाग को चल्थी अस्पताल के सुदृढीकरण के लिए 20़00 लाख के सापेक्ष 12 लाख रुपये दिए गए हैं। उद्यान विभाग को चार योजनाओं के लिए 38़62 लाख के सापेक्ष 23़17 लाख रुपये दिए गए हैं। उरेडा को 17 योजनाओं के लिए 57़24 लाख के सापेक्ष 34़34 लाख आवंटित किए गए हैं। सिंचाई विभाग को 23़98 लाख के सापेक्ष 14़38 रुपये दिए गए हैं। भूतत्व व खनिकर्म विभाग को 2़70 लाख रुपये आवंटित किए हैं। लोनिवि चम्पावत को आठ योजना के लिए 1़86 करोड़ रुपये दिए हैं। बाराकोट ब्लक को आठ योजनाओं के लिए 25़80 लाख रुपये दिए गए हैं।